वर्ल्ड कप फाइनल पर इंग्लैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा:’हमारी टीम ने शानदार सुधार…’

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ईयोन मोर्गन का मानना है कि 2019 विश्व कप का फाइनल ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मैच’ था जिसने खेल को ‘उसके दायरे से आगे बढ़ाने’ में मदद की। पिछले साल लार्ड्स में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

 

रविवार को होने वाले फाइनल के बारे में मोर्गन ने कहा, ‘पिछले विश्व कप फाइनल में जब टीम पहुंची थी तो मैं छह साल का था. मुझे इतना ज्यादा याद नहीं है. हमने इसकी हाइलाइट ही देखी थी.’ उन्होंने कहा, ‘रविवार को हमारे पास मौका है, बहुत बड़ा मौका. 2015 के बाद हमारी टीम ने शानदार सुधार किया है. ड्रेसिंग रूम में हर किसी को इसका श्रेय जाता है. हम इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.’

मोर्गन ने कहा, ‘उस दिन की शानदार बात यह थी कि उस दिन क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले के साथ विम्बलडन का ऐतिहासिक फाइनल भी खेला गया था।’ मोर्गन ने कहा, ‘इसने क्रिकेट को उसके दायरे से आगे बढ़ने में मदद की जससे यह खेल नए दर्शकों तक पहुंचा। हमारी जीत ने इंग्लैंड में इस खेल के स्तर को इतना ऊंचा किया जितना हमने कभी नहीं देखा था।’