कोरोना के चलते सरकार का बड़ा फैसला, 10 से 24 मई तक फुल लॉकडाउन की घोषणा

चेन्नई में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 6,738 नए मामले सामने आए है । इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,77,042 हो गई है । वहीं कुल मृत्यु संख्या 5,081 हो गई है ।

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है । देश में पिछले 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है और मरने वालों का आकड़ा भी लगभग 4 हजार तक पहुंच गया है । देश में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं ।

स्टालिन ने अपने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन को ‘अपरिहार्य कारणों’ से लागू किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने यह निर्णय शुक्रवार को जिला कलेक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया है । शुक्रवार को ही एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है ।

शुक्रवार को राज्य में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल देखा गया । पिछले 24 घंटे में 26,465 नए मामले सामने आए है और 197 लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आकड़ा 15,171 हो गया है । तमिलनाडु के दक्षिणी राज्य कैसियोलाड में अकेले 13,23,965 नए मामले सामने आए है ।

तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 मई से 2 सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है । यह लॉकडाउन 10 मई सुबह 4 बजे से लेकर 24 मई सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा । मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यह आदेश राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया है ।