सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव,खरीदने से पहले जाने ले पूरी खबर

सर्राफा बाजारों में आज यानी शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।   इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  चांदी गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 568 रुपये महंगी होकर 62173 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं,  24 कैरेट शुद्ध सोना 218 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51163 रुपये के रेट से खुला। इसके बाजूद सोना अपने उच्चतम रेट से आज 4963 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 13827 रुपये सस्ती।

आज  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52697 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 64038 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 57967 रुपये में देगा।

 

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50958 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57735 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48270 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53098 रुपये का पड़ेगा।