बिग बॉस-13 : गुस्से में आकर सलमान खान ने इन दो कंटेस्‍टेंट को निकाला, फिर बुलाया…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘बिग बॉस’ के घर में इस वक्‍त सिद्धार्थ शुक्‍ला, आसिम रियाज, रश्‍म‍ि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल मौजूद हैं.

 

शो अब अपने आख‍िरी हफ्ते में है. लेकिन घर के अंदर लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला अभी भी बदस्‍तूर जारी है. शुक्रवार के प्रोमो में भी सिद्धार्थ और आसिम को झगड़ते हुए दिखाया गया है.

सलमान खान और लड़ाईयों की वजह से बिग बॉस-13 टीआरपी जगत में नाम कमा रहा है. इस हफ्ते आख‍िरी बार वीकेंड का वार प्रसारित होना है, क्‍योंकि अगले हफ्ते ग्रैंड फिनाले है. बताया जा रहा है कि ऐसे में इस वीकेंड एक नहीं, बल्‍क‍ि दो लोगों को ‘घर से बेघर’ किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ के एक फैन पेज ने यह दावा किया है. हालांकि, घर से कौन दो कंटेस्‍टेंट बेघर होंगे इसको लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं आई है.