दुसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में खेला जा रहा है। यह गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान पेट कमिंस चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड भी बाहर हो गए हैं।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तगेनारिन चंद्रपॉल, शमर ब्रूक्स, जर्मेन ब्लैकवुड, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, एंडरसन फिलिप, मार्क्विनो मिंडले

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

इस सीरीज के लिए पैट कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में मौका दिया गया है।स्कॉट बोलैंड इसी साल इंग्लैड के खिलाफ खेले गए सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उस सीरीज के बाद वह अब टीम में वापसी कर रहे हैं। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान भी है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए एक नए कप्तान की भी नियुक्त किया है।

बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम की हालक खराब कर दी थी। मेजबान ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से मात दी थी। इस टेस्‍ट मैच में मार्नस लैबुशेन और नाथन लायन ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया बल्‍लेबाज लैबुशेन ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था, जिसमें एक दोहरा शतक था। उन्‍होंने पूरे मैच में 308 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर वेस्‍टइंडीज बल्‍लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।