सावधान! इस राज्य में कोरोना के बढ़ते मुद्दों को देखते हुए 16 मई तक लॉकडाउन बढाने का लिया गया फैसला

देश में फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है।दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाया जा सकता है।

ऐसे संकेत दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना पैनल के टॉप डॉक्टर ने दिए हैं। सरकार के ही एक टॉप अधिकारी ने कहा है कि ताजा स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि लॉकडाउन को कुछ दिनों के और बढ़ा देना चाहिए

जब डॉक्टर एस के सरीन से पूछा गया कि आखिर दिल्ली में 16 मई तक लॉकडाउन क्यों जरूरी है? तो उन्होंने कहा, दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला केस 3 मार्च 2020 को आया था। महामारी के चीन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वहां इसके ग्राफ को नीचे आने में कम से कम 10 हफ्ते लग गए थे। इसलिए दिल्ली में भी ऐसा हो सकता है।