कोरोना के बीच चीन ने चली ये नयी चाल, भारत ने दिया करारा जवाब

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के प्रवक्ता के कश्मीर पर दिए गए बयान को खारिज तो किया है और साथ ही कहा कि पेइचिंग इस मसले पर भारत के स्टैंड से बेहद अच्छे तरीके से वाकिफ है .

 

लिहाजा हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करे।विदेश मंत्रालय के नवनियुक्त प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में यह बात कही।

‘हम जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता के बयान को खारिज करते हैं।’ उन्होंने कहा कि चीन को इस मुद्दे पर हमारा रुख पता है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। जम्मू-कश्मीर से जुड़ा मुद्दा भारत का आंतरिक मसला है।

इसके साथ ही श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इसलिए हमारी अपेक्षा है कि चीन सहित सभी देशों को हमारे आतंरिक मामले से दूर रहना चाहिए और भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।

हम चीन से यह भी उम्मीद करते हैं कि वह सीमा पार से हो रहे आतंकवाद और इससे भारत में जीवन पर पड़ रहे असर को समझेगा।

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है, ऐसे में दुनिया जहां कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है वैसे समय में भी चीन और पाकिस्तान कश्मीर पर अपनी चालबाजी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में चीन ने ऐसा बयान दिया जो भारत को काफी नागवार गुजरा है।