जियो के ग्राहकों के लिए बेस्ट है ये प्रीपेड प्लान्स, मिलेगा 100GB डाटा और 14074 मिनट्स

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने IUC लागू होने के बाद अपने सभी प्लान्स से अनलिमिटेड कॉलिंग हटाकर IUC टॉप-अप्स पेश कर दिए थे। 10 रुपये के प्लान में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉक-टाइम समेत 124 IUC मिनट्स और 1 जीबी 4G दिया जा रहा है।

वहीं, 20 रुपये के प्लान में यूजर्स को 14.95 रुपये का टॉक-टाइम समेत 249 IUC मिनट्स और 2 जीबी 4G दिया जा रहा है। 50 रुपये के रिचार्ज में 39.37 रुपये का टॉकटाइम और 656 IUC मिनट्स दिए जा रहे हैं।

सभी पैक्स में IUC मिनट्स उपलब्ध कराए हैं। लेकिन कुछ IUC टॉप-अप वाउचर भी कंपनी ने पेश किए थे जिसमें यूजर्स को 100 जीबी तक डाटा समेत 14,074 IUC मिनट्स तक उपलब्ध कराए गए हैं। इन प्लान्स की वैधता अनलिमिटेड है।