भारत में लांच हुई Benelli TRK 502X BS6 बाइक, जाने दमदार फीचर

TRK 502 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है जिसमें कंपनी ने ज़्यादा से ज्यादा फीचर्स देने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. यह कंपनी की TRK रेंज में दूसरा मॉडल है और यह अधिक डेडिकेटेड ऑफ-रोड किट के साथ आता है.

कंपनी का कहना है “हमें भारत में TRK 502X को BS-VI प्रारूप में लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. बाइक की लॉन्चिंग पर Benelli इंडिया के मैनिजिंग डाइरेक्टर विकास झाबख ने कहा कि यह ऑफ-रोड राइडिंग परिस्थितियों से निपटने के लिए अधिक अनुकूल है.

Benelli ने मार्च 2021 में TRK 502X मॉडल इंडिया में लांच कर दिया है जिसकी कीमत BS4 के मॉडल की तुलना में 20,000 रुपये कम है. यह मॉडल 3 रंगों में उपलब्ध होगा जिसमे मेटालिक डार्क ग्रे बेस कलर है जिसकी कीमत 5,19,900 (एक्स-शोरूम) है.

जबकि रेड और प्योर व्हाइट की कीमत 5,29,900 (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने कहा है कि यह सिर्फ इंट्रोडक्शन प्राइस है जिसे जल्द ही भविष्य में बढाया भी जा सकता है. कंपनी ने 10000 के डाउन पेमेंट पर बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे किसी भी अधिकृत Benelli के डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.