Benelli TNT 600i बाइक हुई लॉन्च, जानिए ये है कीमत

यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। भारतीय स्पेसिफिकेशन्स मॉडल की बात करें तो Benelli TNT 600i का इंजन 11,500rpm पर 85.07PS की क्षमता व 10,500rpm पर 54.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

QJ Motor का दावा है कि SRK600 को 0 से 100 kmph की गति पकड़ने में 4.5 सेकंड का वक्त लगता है व इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है।

जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी Benelli की मूल कंपनी Zhejiang Qianjiang मोटरसाइकिल समूह ने चीनी मार्केट में TNT 600i का फेसलिफ्ट अवतार SRK 600 लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने नयी बाइक में विशेषता के तौर पर फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन व एक LED लाइटिंग सिस्टम दिया है। क्षमता स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 600 cc इनलाइन-फोर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 11,000rpm पर 81.5 PS की क्षमता व 8000rpm पर 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी इसे ग्रुप की बेटी QJ Motor के तहत बेचेगी व SRK 600 में एक नयी डिजाइन भाषा दी गई है जो Benelli TNT 600i के मुकाबले ज्यादा आक्रामक लगती है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से