गर्मी के मौसम से पहले मोदी सरकार ने बदल दिए AC से जुड़े ये नियम, आम लोगों को मिलेगा इस फायदा

इस साल गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, सरकार ने AC से जुड़े नियम बदल दिए हैं. इस बदलाव का फायदा आम लोगों को मिलने की उम्‍मीद है. 

आइए जानते हैं इस बदलाव के बारे में..

नए नियम के तहत अब सभी कंपनियों के सभी तरीकों के एसी (AC) में डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट रहेगा. तापमान को 24 डिग्री से ज्यादा और कम किया जा सकता है.

इस संबंध में ऊर्जा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी ब्रैंड्स और सभी प्रकार के स्टार रेटिंग वाले रूम एसी में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर रहेगा.

इसमें एक से पांच स्टार वाले विंडो के साथ स्प्लिट एसी भी शामिल हैं. सरकार के इस फैसले से बिजली बिल में अच्छी खासी बचत हो सकती है.