बिहार चुनाव से पहले लालू यादव को हुआ ये, देखते रह गए लोग…

लालू यादव ने जमानत याचिका में अपनी बीमारी का भी हलावा दिया था. 11 सितंबर को लालू यादव की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान CBI ने इसका विरोध किया था. सीबीआई ने कहा था कि लालू यादव को चार मामले में सजा सुनाई गई है. इन सभी मामलों की अलग-अलग सजा चल रही है.

 

हालांकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा, दरअसल दुमका कोषागार मामला अभी भी लंबित है. इस मामले में अभी उनको जमानत नहीं मिली है.

लालू यादव को रांची की सीबीआई अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 5 साल की सजा सुनाई है. लालू यादव ने जमानत याचिका में कहा था कि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है. इसके आधार पर उन्हें जमानत दे देनी चाहिए.

बिहार चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हालांकि उन्हें अभी भी जेल में ही रहना पड़ेगा.

झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई की. इसके बाद चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को जमानत दे दी.