होली से पहले रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, यात्री जान ले पूरी खबर, वरना हो जायेंगे परेशान

ट्रेन नंबर 02913 : बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 2 मई से बढ़ाकर 27 जून तक विस्तारित किया गया है. ट्रेन नंबर 02914 : सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 4 मई से बढ़ाकर 29 जून तक विस्तारित किया गया है.

ट्रेन नंबर 02929 : बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 7 मई से 25 जून कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 02930 : जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 8 मई से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है.

ट्रेन नंबर 09027 : बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 1 मई से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 09028 : जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 3 मई से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 09017 : बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 5 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.

ट्रेन नंबर 02133 : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 3 अप्रैल से 29 मई तक विस्तारित किया गया है. 2. ट्रेन नंबर 02134 : जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) को 2 अप्रैल से 28 मई तक विस्तारित किया
ट्रेन नंबर 09271 : बांद्रा टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) की समय सीमा को 03 मई से बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है.4. ट्रेन नंबर 09272 : पटना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) को 05 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए 16 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार ये सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी.

होली के समय यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है, जिसके लिए रेलवे ने पहले ही कुछ होली स्पेशल रेलगाड़ियां भी चलाई हैं और अब इन स्पेशल रेलगाड़ियों से भी मदद मिलेगी. आइए जानते हैं उत्तर रेलवे ने किन ट्रेनों की बढ़ाई गई टाइमिंग.