चारधाम यात्रा करने से पहले जान ले ये बात , श्रद्धालुओं के लिए जारी हुए ई-पास

बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 42 हजार से अधिक ई पास जारी किये जा चुके है। 2530 से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं।

चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धामों में श्रद्धालु किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल एवं सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य किया जा रहा है। चारधाम यात्रा को उत्तराखंड से बाहर के श्रृद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि आज श्री बदरीनाथ धाम के लिए 1645, श्री केदारनाथ 2160, श्री गंगोत्री 788 तथा यमुनोत्री हेतु 598 ई पास जारी हुए। दो दिन में कुल 42 हजार से अधिक ई पास जारी हुए। जिनमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 9989, केदारनाथ 18934, गंगोत्री 4727, यमुनोत्री 4361 ई पास जारी हो चुके है।

अभी लगातार ई पास बनाए जा रहे हैं। चारों धामों में आज अपराह्न तक 1267 तीर्थ यात्री पहुंचे। जिसमें से श्री बदरीनाथ धाम में 368, श्री केदारनाथ धाम 536 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। श्री गंगोत्री में 275 तथा यमुनोत्री धाम में 88 तीर्थ यात्रियों ने दिन तक दर्शन किए। गोविंद घाट गुरुद्वारा से सरदार सेवा सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को बताया कि पवित्र गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ में आज 72 श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे।