अनलॉक-1 में घर से निकलने से पहले जान ले ये जरूरी बात, एक जून से होगी शुरुआत

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 1 जून से लागू होने वाले नये दिशा-निर्देशों की शनिवार को घोषणा की, जिनमें देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में काफी छूट दी गयी है .

 

तथा इसके तहत शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। देश के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होता रहेगा।

गृह मंत्रालय देश के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की।कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाया गया लॉकडाउन का चौथा चरण आज से खत्म हो रहा है।

एक जून यानी सोमवार से लॉकडाउन 5 की शुरुआत होगी। वैसे इस बार लॉकडाउन को अनलॉक 1 भी कहा जा रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी रियायतें जारी की है।

कहीं भी आने-जाने से पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइंस जारी की है, जिसके मुताबिक ही लोगों को बाहर निकलना है।