कोरोरना के चलते इस देश में नहीं बची लाशें दफनाने की जगह, कब्रों से निकाली जा रही पहले की…

कोरोना संक्रमितों की तादात इतनी ज्यादा हो गई है कि ब्राजील में लाशों के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। ब्राजील के इस महानगर में कब्रिस्तानों में जगह खाली करने के लिए यह अपरंपरागत योजना बनाई गई है।

 

बीते शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 78.14 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं अब तक 4.30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर तो ये हाल है कि लाशों को दफनाने के लिए तक जगह नहीं मिल रही है।

ऐसे में काफी समय से दफन लोगों की कब्रों को खोदकर हड्डियों के बैग को बड़े धातु के कंटेनर में संग्रहीत किया जा रहा है। साओ पाउलो की नगरपालिका के अंतिम संस्कार सेवा ने बताया कि ये कंटेनर 15 दिनों के अंदर कई कब्रिस्तानों में पहुंचा दिए जाएंगे। दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

ऐसे में अब कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बने ब्राजील में हालात इतने भयावह हो गए हैं कि कब्रिस्तानों के भीतर शवों को दफनाने की जगह तक लोगों को नहीं मिल रही है। हालात ये हैं कि साओ पाउलो शहर में पुरानी कब्रों से हड्डियां निकालकर फिर नए शवों को दफनाया जा रहा है।