देबिना बनर्जी ने मुंडवाया सिर, वजह जानकर चौक उठे फैस

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी इंडस्ट्री के पॉवर कपल में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. देबिना और गुरमीत की जोड़ी सबसे पहले सीरियल ‘रामायण’ में देखी गई थी. यहां से दोनों काफी पॉपुलर हुए थे. तब से लेकर अब तक दोनों का प्यार वैसा का वैसा ही है.

इस दिनों सोशल मीडिया पर देबिना का एक वीडियो जबरदस्त तरीकें से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देबिना ने सिर मुंडवाए दिख रही है. जिसके देख ऑडियंस शाक्ड हो गए हैं. लेकिन घबराने की जरुरत नहीं हैं, ऐक्ट्रेस ने यह लुक एक म्यूजिक वीडियो के लिए किया है.

दरअसल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने एक शार्ट फिल्म में काम किया है. जिसका ‘शुभो बिजोया’ नाम है. यह शॉर्ट फिल्म दोनों ने Biigg Bang नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई है.