दुनियाभर में बुरी तरह फैलने के बीद चीन के वुहान में वापस लौटा कोरोना वायरस, सामने आए इतने नए केस

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस इस वक्त हर किसी की परेशानी बन गया है. दुनियाभर में कई देश इसकी चपेट में हैं और संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 34 लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है।

कोरोना वायरस का प्रकोप झेलने वाले चीन में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और शनिवार को वहां संक्रमण के महज दो मामलों की पुष्टि हुई। -सरकार की ओर से विदेश से आने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने को लेकर उठाए कदमों के बाद से संक्रमितों की संख्या में गिरावट आना जारी है।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक नया मामला बीजिंग के पश्चिम में शांक्सी प्रांत में सामने आया और दूसरा शंघाई में आयातित मामला है। चीन में कोरोना वायरस के आधिकारिक मामलों की संख्या 82,877 है। ज्यादातर मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।