बुरी खबर : कोरोना के चलते 24 घंटे के अंदर हुआ ये, जानिए पूरा मामला

देश में 24 घंटे के अंदर 62538 कोरोना केस मिले हैं. अब तक देश में 2027075 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें 607384 एक्टिव केस हैं. 1378106 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अब तक 41585 मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 264 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 पुलिसकर्मी की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 112 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है.

8,453 पुलिस कर्मी ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा पहुंचा 10,427 पर पहुंच गया है इनमें एक्टिव केस 1,862 है.

पुडुचेरी में आज 244 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 77 रिकवरी और 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 4,862 हो गई, जिसमें 1873 सक्रिय मामले, 2914 रिकवरी और 75 मौतें शामिल हैं:

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 89 लाख 86 हजार के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 7 लाख 12 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.

अब तक देश में 2027075 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें 607384 एक्टिव केस हैं. 1378106 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अब तक 41585 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के अंदर 62538 कोरोना केस मिले हैं.