बुरी खबर : जम्मू-कश्मीर में हुआ…सीआरपीएफ के जवान की हुई मौत

वह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात था और सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे बृहस्पतिवार को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था।

 

इसके बाद शुक्रवार को उसके नमूने लिए गए जिनमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी हालत बिगड़ती चली गई और रविवार रात में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

जवान का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है। केंद्र शासित क्षेत्र में मृतकों की संख्या 42 हो गई है जिसमें से दो लोग जम्मू-कश्मीर से बाहर के हैं।जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के 40 साल के एक जवान की मौत हो गई।

इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में इस खतरनाक वायरस से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से किसी जवान की यह पहली मौत है।