बॉलीवुड से फिर आई बुरी खबर, दिलीप कुमार के बाद अब चंकी पांडे…

कई सेलेब्स पांडे हाउस के बाहर नजर आए। इस मौके सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, भावना पांडे, डियाने पांडे स्पॉट हुए। बता दें कि स्नेहलता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक बार फिर बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे का शनिवार को निधन हो गया है। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई।