मैच के दौरान मैदान में ‘सो’ गए टीम इंडिया के ये खिलाडी, रोहित शर्मा ने जगाई देशभक्ति

टीम इंडिया ने नागपुर टी20 में 30 रनों से जीत हासिल कर बांग्लादेश को सीरीज में 2-1 से हरा दिया तीसरे मैच में जीत के हीरो रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) जिन्होंने महज 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है
 वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी हाथ रहा, जिन्होंने अपनी एक बात से टीम इंडिया में जीत की आग भर दी भले ही रोहित शर्मा इस मैच में महज 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी के दम पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को हारा हुआ मैच जितवा दिया आइए आपको बताते हैं कैसे

रोहित की मोटिवेशनल स्पीच
नागपुर टी20 में जब टीम इंडिया अपना स्कोर बचा रही थी तो एक वक्त ऐसा भी था जब बांग्लादेश के बल्लेबाज बेखौफ अंदाज में खेल सरलता से रन बना रहे थे खासकर मोहम्मद नईम  मोहम्मद मिथुन की जोड़ी ने टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया था इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़ लिए थे  टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के कंधे अब झुके हुए नजर आ रहे थे तभी कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सभी खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे के अंदर बुलाकर एक इमरजेंसी बैठक की रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के अंदर जीत की अलख जलाई रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के अंदर देश की शान के लिए खेलने की बात कही कैप्टन रोहित शर्मा ने खुद मैच के बाद इसके बारे में बताया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘हम अपने देश के लिए खेलते हैं मैं समझ सकता हूं कि जब विकेट नहीं गिर रहे हों तो खुद के मनोबल को ऊपर रखना कठिन होता है मुझे बस अपने खिलाड़ियों को याद दिलाना पड़ा कि वो आखिर किस टीम  देश के लिए खेल रहे हैं ‘

रोहित शर्मा ने जीत का जज्बा पैदा किया- श्रेयस अय्यर
बांग्लादेश के विरूद्ध तीसरे टी20 में 33 गेंदों में 62 रन ठोकने वाले श्रेयस अय्यर ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जीत का श्रेय दिया उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘शुरुआत में हम थोड़ा सुस्त थे, इसके बाद रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को अपने पास बुलाया  सभी को प्रोत्साहित किया रोहित की बात ने हमारे अंदर एक उत्साह भरा  इसके बाद हमने जीत हासिल करने की ठान ली ‘ बता दें रोहित शर्मा की मोटिवेशनल स्पीच के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की टीम इंडिया ने अगले 25 रनों के अंदर बांग्लादेश के 6 विकेट गिरा दिए