बाबा रामदेव ने किया ये काम, देख लोगो को नहीं हुआ विश्वास

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NRC) के खिलाफ इस समय विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

बाबा रामदेव दिल्‍ली के शाहीनबाग में चल रहे धरना प्रदर्शन में जाकर प्रदर्शनकारियों से इस मुद्दे पर बात करना चाहते थे, लेकिन दिल्‍ली पुलिस ने खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्‍हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी.

बीते 24 जनवरी शुक्रवार को योगगुरू रामदेव ने जेएनयू और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों को विरोध प्रदर्शनों में भाग नहीं लेकर राजनीति से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि छात्रों के लिए हिंसा-अराजकता फैलाना और प्रदर्शनों में शामिल होना उचित नहीं है.

देश में CAA, NRC विरोध प्रदर्शनों को लेकर एक बार फिर योगगुरु Yog Guru बाबा रामदेव Ramdev ने बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर कहा, हिंसा फैलाना, देश को विभाजित करने की बात करना, देश के खिलाफ देशद्रोही कृत्य है. किसी भी जिम्मेदार नागरिक या पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए.