आज़म खान को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी से फोन पर की ये बात, कहा अब तो…

सपा अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी को सेवा विस्तार चाहिए था, जो आजम खां को निशाना बनाने के पुरस्कार स्वरूप उन्हें मिल भी गया।

 

गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ समाजवादी नेता और कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे समेत अनेक गंभीर आरोपों में 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

इस वक्त वह अपने बेटे अब्दुल्ला के कथित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अपनी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे के साथ जेल में बंद हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा “रामपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के खिलाफ एक IPS अफसर ने शिकायतें की थीं। मेरी मांग है कि वे शिकायतें सार्वजनिक होनी चाहिए।” बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाल में टेलीफोन किया था।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लखनऊ में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान आज़म खां को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री से पिछले दिनों फोन पर उनकी बात हुई थी।

इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से कहा कि आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आजम खां को फंसाने के लिए चुनकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजा था।