आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज मनाएंगे अपनी शादी की 14वीं सालगिराह

ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं. 12वीं क्लास में आयुष्मान ने ताहिरा को प्रपोज किया था. 2008 में दोनों ने अपने प्यार पर शादी की मुहर लगाई.एक आइडल कपल माने जाने वाले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मना रहे है।

इस खास मौके पर अपने पति को बधाई देना तो ताहिरा नहीं भूली लेकिन उनकी ये बधाई खुद उन पर ही भारी पड़ गई क्योंकि आयुष्मान को बधाई देते समय ताहिरा शादी की सालगिराह की डेट ही भूल गई और उन्हें गलत तारीख पर शादी की सालगिराह की बधाई दे डाली।भले ही दोनों की शादी में कितने भी उतार-चढ़ाव आए हों लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा फिलहाल ताहिरा ने वेडिंग एनिवर्सरी भूलकर बहुत बड़ी गलती कर दी है.

इसके बाद जब उनके एक दोस्त ने उन्हें सही डेट का याद दिलाया तो ताहिरा को अपनी गलती का अहसास हुआ। हालांकि इसकी वजह से अब खुद आयुष्मान ताहिरा की इस भूल पर उनके मजे ले रहे है। इसके बाद ताहिरा की दोस्त ने उसे उसकी गलती बताई फिर क्या ताहिरा ने आयुष्मान से माफी मांगते हुए नोट लिखा.