अयोध्या को बनाया जाएगा ये , सलाहकारों का दल तैयार करेगी पूरी रुपरेखा

अयोध्या की रामनगरी का नया मॉडल बनाने के लिए 9 फरवरी को एक बैठक में ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी का चयन किया गया है. दूसरी तरफ राम मंदिर के चंदे को लेकर देश में सियासी पारा गरमाया हुआ है. कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं ने मंदिर निर्माण के लिए इक्कठा किये जा रहे चंदे को लेकर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि रामनगरी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के मद्देनजर ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी एलईए एसोसिएट्स व उसकी सहयोगी एजेंसियां जल्द आ रही है. वे यहां रहेंगी पूरी तरह से अयोध्या का अध्ययन कर रूप रेखा तैयार करेंगी. रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी के दिन 11 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचने वाला है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Janmabhoomi Ayodhya) बनने जा रहा है. इसके लिए बड़ी तादात में लोग चंदा दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए 1000 करोड़ रुपये बैंक अकाउंट में आ गए हैं.

इसी बीच खबरें है कि राम की नगरी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा. इसे लेकर जल्द ही पूरा ब्लूप्रिंट तैयार होगा और फिर उसके हिसाब से काम आगे बढेगा.