अयोध्या केस : न्यायालय के निर्णय के बाद , लोगो ने कहा मंदिर में होंगे 212 ये…

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद टकराव मामले (Ram Janmabhoomi Babri Masjid title suit) में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अपना निर्णय सुनाया.

उच्चतम न्यायालय ने अपने निर्णय में कह दिया कि अयोध्या की विवादित ढांचे वाली जमीन पर मंदिर बनेगा. वहीं इसके बदले मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार पांच एकड़ जमीन उपयुक्त जगह पर देगी. न्यायालय ने केन्द्र को मंदिर निर्माण के लिये तीन महीने में योजना तैयार करने  न्यास बनाने का आदेश दिया.

आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास किया गया था. यानी जिस दिन 30 वर्ष पहले मंदिर की नींव पड़ी थी उसी स्थान को लेकर आज उच्चतम न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाया है.

अयोध्या में लगे शिलान्या के अनुसार मंदिर की लंबाई 268 फिट 5 इंच, चौड़ाई 140 फिट, ऊंचाई 128 फिट (धरातल से शिखर) होगी. इसके अतिरिक्त मंदिर का अग्रभाग, सिंहद्वार, नृत्यमंडप, रंगमंडप  गर्भग्रह, जहां श्री रामलला-विराजेंगे. मंदिर में 212 स्तंभ होंगे. पहली मंजिल में 106 स्तंभ होंगे. जिनकी ऊंचाई 16 फिट 6 इंच, दूसरी मंजिल में भी 106 स्तंभ ऊंचाई 14 फिट 6 इंच  हर स्तंभ में 16 मूर्तियां होंगी. पहला चबूतरा 8 फिट ऊंचा  10 फिट चौड़ा होगा. दूसरा चबूतरा 4 फिट 9 इंट का होगा. उसके ऊपर स्तंभ लगेंगे. पहली मंजिल 18 फिट  दूसरी मंजिल 15 फिट 9 इंच इसके ऊपर 16 फिट 3 इंच पेटी होगी. पेटी की ऊपर 65 फिट 3 ईंच ऊंचा शिख शिखर होगा.