इस स्टेशन पर लोगो को मिलती है एयरपोर्ट जैसी सुविधा , जानिए कैसे…

स्टेशन को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम्यूटर फ्रेंडली बनाया गया है. पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं, ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह लोगों को आकर्षित किया जा सके स्टेशन के 15 फीसदी से अधिक क्षेत्र में पेड़ लगाए गए हैं और छोटे-छोटे पार्क बनाए गए हैं.

साथ ही यहां जैविक खाद से इनका ध्यान रखा जाता है. CSMT स्टेशन ने साइट पर 245 kWp वाले सोलर पैनल लगाए हैं. सभी लैंप को एलईडी लाइट्स से रिप्लेस कर दिया गया है.

वेटिंग रूम और कई ऑफिस में सेंसर लगाए गए हैं. साथ ही वेटिंग रूम्स से लेकर पार्किंग तक सफाई की खास व्यवस्था की गई है. यात्रियों को कई हाईटेक सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें वाईफाई, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, पर्यटन सूचना और बुकिंग केंद्र, फार्मेसी और चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.

रेलवे ने अपने एक स्टेटमेंट में जानकारी दी है कि इस स्टेशन पर कई पौधे लगाए गए हैं और इसके साथ ही सोलर पैनल की स्थापना की गई है. स्टेशन पर कई ऐसे कदम उठाए गए हैं.

जिसमें स्टेशन और ग्राहकों के हिसाब से कई सुविधाएं दी गई हैं. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्टेशन में एलईडी बल्ब लगाए गए हैं और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का विकास किया गया है.

दरअसल, भारतीय उद्योगपरिसंघ (Confederation of Indian Industry) के इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की ओर से गोल्ड सार्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है.

इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए दी है और बताया है कि किन कारणों से इस स्टेशन को ये अवार्ड दिया गया है. दरअसल, ये रेलवे स्टेशन सेंट्रल रेलवे के अधीन आता है और यहां रेलवे ने अच्छी पहल की है.

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में रहते हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही इस रेलवे स्टेशन पर कई खास बातों का ध्यान रखा जाता है.

अपनी डेकोरेशन की वजह से भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का नाम खबरों में रहता है. अब इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन का अवॉर्ड मिला है, CSMT महाराष्ट्र का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे यह सम्मान दिया गया है.