अभी – अभी जामिया के छात्रों पर…सीधे गोली मारी…

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसदों ने गोली मारना और देश देश तोड़ना बंद करो के नारे लगाए। इसी बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जामिया के छात्रों पर जुल्म कर रही है मोदी सरकार।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जामिया की बेटियों को पुलिस मार रही है। छात्र अपना आंख खो दे रहे हैं। हम जामिया के तमाम छात्रों के साथ हैं।बता दें कि सोमवार को बजट सत्र प्रारंभ होते ही विपक्षी सांसदों ने जामिया व शाहीन बाग में लगातार हो रहे गोलीबारी मामले में हंगामा करते हुए कहा कि गोली मारना बंद करो.

देश तोड़ना बंद करो।वार से संसद का सत्र शुरू हुआ. इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने संसद में सीएए और एनआरसी व जामिया व शाहीन बाग में 3 बार हुई गोलीबारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।