आधी रात को आदित्य ठाकरे पहुंचे यहाँ, कहा लगा डर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई बीजेपी (BJP) को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है

इसके बाद से महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधायकों की खरीद-फरोख्त (Horse Trading) का भय बढ़ गया है शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने विधायकों को एक होटल से दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया है शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आधी रात को होटल में अपने विधायकों से मिलने पहुंचे हैं

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग के भय को देखते हुए शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को बांद्रा के रंगशरदा होटल से मलाड के रिट्रीट होटल में शिफ्ट कर दिया है शनिवार को आधी रात के बाद तकरीबन एक बजे युवा सेना अध्यक्ष  वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे अपने आवास मातोश्री से सभी विधायकों से मुलाकात करने रिट्रीट होटल पहुंचे आदित्य पूरी रात होटल में ही रुके रहे  विधायकों से वार्ता की इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की प्रयास करने का आरोप लगाया था

कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर भेजा
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन का संकट बरकरार है वहीं, शिवसेना के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है इसी भय से कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को मुंबई से जयपुर भेज दिया है सभी कांग्रेस पार्टी विधायकों को जयपुर के ‌एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है इन सभी को शुक्रवार प्रातः काल ही मुंबई से जयपुर रवाना किया गया था

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी को सूचना मिली थी कि भाजपा उसके कुछ विधायकों के सम्पर्क में है  उन्हें तोड़ने का कोशिश कर रही है इसके बाद अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने इन्हें प्रदेश से बाहर भेजने का निर्णय लिया