अश्विन ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, रविंद्र जडेजा को छोड़ा पीछे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है।

बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है, लेकिन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन ने दूसरा पायदान हासिल कर लिया है, वहीं रविंद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है।

जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। ताजा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा पांचवें और कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर बने हुए हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों में इन दोनों के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। जो रूट नंबर-1, स्टीव स्मिथ नंबर-2 और केन विलियमसन नंबर-3 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन बने हुए हैं।

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-10 में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। अश्विन दूसरे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि बुमराह 10वें नंबर पर हैं। पैट कमिंस अभी भी नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी एक पायदान फिसलकर नंबर-4 पोजिशन पर पहुंच गए हैं।