सड़क हादसे का शिकार हुई तजवीन, डॉक्टरों ने 24 घंटे के अंदर दो बार की सर्जरी

दिल्ली में डॉक्टरों ने दो बार सर्जरी कर सात साल की तजवीन की जिंदगी बचाई है. सड़क हादसे का शिकार हुई तजवीन के छाती से सरिया आर-पार हो गया था. सरिया निकाल कर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लगातार खून बह रहा था. बच्ची के दिल से निकलकर हाथ की तरफ जाने वाली नस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसका हाथ ठंडा पड़ने लगा.

लेकिन, 24 घंटे के अंदर छह-छह घंटे की दो सर्जरी कर डॉक्टरों ने उसकी क्षतिग्रस्त नस को रिपेयर करने में सफलता प्राप्त की और उसे नई जिंदगी मिल गई. बीएलएके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सर्जन डॉक्टर प्रशांत जैन ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि पसली टूट गई थी. जब वह यहां आई थी तो शरीर में एक छेद बन गया था, एक तरफ से सरिया घुसा और दूसरी तरफ निकल गया था. रक्तस्त्राव की वजह से उसकी छाती में खून जमा हो रहा था. हाथ में खून की आपूर्ति नहीं हो रही थी. देरी करने पर बच्ची का हाथ काटना पड़ सकता था.