रकुल प्रीत को लेकर अर्जुन कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा

बॅालीवुड स्टार्स अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor )  रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) पहली बार एक साथ बड़े- पर्दे पर नजर आएंगे.

दोनों ने एक रोमांटिक-कॅामेडी ड्रामा फिल्म साइन कर ली है. मूवी की शूटिंग प्रारम्भ हो चुकी है. अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शूटिंग के आगाज की जानकारी दी. इस फिल्म से काशवी नायर बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं.

अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज की फोटो शेयर की. इस तस्वीर में अर्जुन  रकुल अलग- अलग एक्सप्रेशन्स में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, पिक्चर शुरूऔर इनफॅारमेशन जल्द ही अपलोड होगी. कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर ने रुकल के साथ फोटो शेयर कर फिल्म के बारे में बताया था.

अर्जुन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, स्क्रिप्ट है लेकिन अभी तक टाइटल नहीं  कास्ट  क्रू है डेट्स है शेड्यूल है पर रिलीज डेट नहीं है. जल्द ही सभी अपनी स्थान पर आ जाएगा. मेरी 14वी फिल्म. इस नयी जर्नी को प्रारम्भ करने के लिए बहुत एक्साइटिड हूं.