अरहान ने खुलेआम मां मलाइका के कपड़ों का उड़ाया मजाक सुनकर शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो कयामत ढा देती हैं. उनके लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के फैंस काफी मुरीद भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है मलाइका के बेटे को मलाइका का ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब अरहान ने खुलेआम मां मलाइका अरोड़ा के कपड़ों का मजाक उड़ाया. अरहान ने मलाइका के कपड़ों का मजाक उड़ाते हुए ऐसी बात कह दी एक्ट्रेस सुनकर शॉक्ड हो गईं. वहीं अरहान का कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मलाइका इन दिनों चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आ रही हैं. इस शो में मलाइका ना केवल अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए बल्कि शो में आए मेहमानों ने भी कई सीक्रेट रिवील किए. वहीं फैंस को मलाइका और उनके बेटे अरहान के बीच की बॉन्डिंग भी काफी पसंद आ रही है. लेकिन बातों ही बातों में अरहान (Arhaan) ने मलाइका अरोड़ा के कपड़ों को देखकर ऐसी बात कह दी उसे सुनते ही एक्ट्रेस हैरान हो गईं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस चैट शो के लेटेस्ट एपिसोड में स्टाइलिश और ग्लैमरस टॉप पहना हुआ था जिसके साथ पैंट पहने दिखीं. मलाइका का ये ड्रेस अरहान को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जिसके बाद चैट शो में उन्होंने मलाइका के कपड़ों का मजाक उड़ाते हुए कहा- ‘आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो. यहां तक ही ड्रेस की तुलना टेबल नैपकिन से कर दी. मलाइका बेटे के मुंह से ये सब बातें सुनकर पहले तो हैरान हो गईं. लेकिन ऑन कैमरा कुछ भी कहना ठीक नहीं समझा और हंसने लगीं.’

इस शो में अरहान ने कहा कि वो अपनी मौसी अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के दिल के काफी ज्यादा करीब हैं. उनके साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. शो में अरहान ने अमृता के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं अमू के लिए बायस्ड हूं. वो हमेशा आपकी जगह आने के लिए पूरी कोशिश करती हैं. लेकिन अब ऐसी लगता भी है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं.’