अर्चना गौतम ने कर डाली ऐसी हरकत, देख मचा हडकंप

‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद से ही अर्चना गौतम सुर्खियों में बनी हुई हैं। पपराजी आए दिन उन्हें स्पॉट करते रहते हैं। इस बार भी पपराजी ने अर्चना गौतम को जुहू पर उनकी कार के साथ स्पॉट किया।

एक यूजर्स ने अर्चना गौतम के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘राखी सावंत 2.0’। अन्य ने लिखा, ‘अर्चना ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। पुलिस अगर ये वीडियो देख रही है तो प्लीज इनका चालान काटो।

ये पब्लिक फिगर हैं और ऐसा कर रही हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस खत्म हो गया है, अब इन लोगों का पैकअप करो’। चौथे यूजर ने लिखा, ‘कहां से आते हैं ऐसे लोग।’

जब पपराजी ने अर्चना गौतम से पूछा कि क्या ये उनकी नई कार है? तब अर्चना ने बताया कि ये उनकी पुरानी कार है, जिसे उन्होंने अपने होम टाउन से मंगवाई है। इतना ही नहीं, अर्चना ने पपराजी को कार चलाकर भी बताया। सामने आए वीडियो में अर्चना गौतम यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि वह अपनी कार से बहुत प्यार करती हैं और ये उनकी बेबी है। इसके बाद अर्चना अपनी कार को किस करने लगती हैं। बस अर्चना की इन्ही हरकतों की वजह से लोग उन्हें राखी सावंत का दूसरा वर्जन बता रहे हैं।