AR रहमान की बेटी ने पहना हिजाब, लोगों ने कहा ये…

सिंगर और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान इन दिनों एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ के संगीत को 10 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इसी कार्यक्रम की एक फोटो को लेकर इन दिनों ए आर रहमान ट्रोल हो रहे हैं। इस दौरान रहमान के साथ उनकी बेटी खतीजा नजर आ रही है। लेकिन उसने बुर्का पहना हुआ है। इसी वजह से रहमान के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, रहमान के फैंस को खतीजा का बुर्का पहनना नागवार गुजरा और उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया गया। वहीं रहमान ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा #freedomtochoose।’