चेहरे पर लगाएं कोकोनट वॉटर, फिर देखे कमाल

कोकोनट वॉटर में विटामिन सी और प्रोटीन जैसे कई एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे के कील-मुंहासों की समस्या को दूर कर देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट बनाने विधि लेकर आए हैं. कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट के रोजाना इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल्स गायब हो जाते हैं. इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है जिससे आपकी त्वचा रोजाना खिली-खिली और तरोताजा दिखती है.

कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट कैसे बनाएं? 

कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक खीरा लें. फिर आप इसको अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें. इसके बाद आप खीरे का रस निकाल कर एक बाउल में डालें.   फिर आप इसमें एक कप नारियल पानी डालें. इसके बाद आप इन दोनों रसों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें. फिर आप इसको एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें. अब आपका कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट बनकर तैयार हो चुका है.

कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट बनाने की आवश्यक सामग्री-

नारियल पानी एक कप
खीरा एक