अगर आप अपना आईडी प्रुफ घर पर भूले तो नहीं होगी कोई परेशानी,जाने क्यों

आप जब भी ट्रेन में सफर करते हैं तो TTE आपसे टिकट के साथ एक आईडी प्रुफ (Identity Proof) जरूर मांगता है कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में सफर करते वक्त आप अपना आईडी प्रुफ घर ही भूल गए होंगे अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अगली बार से आपको इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं, आपका Smart Phone इस मुसीबत से आपको बचा सकता है दरअसल, कुछ महीने पहले ही इंडियन रेलवे वे ने एक नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दिया था कि डिजिटल फॉर्म में भी आपका आईडी प्रुफ मान्य होता है आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card)  ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को डिजिलॉकर (DigiLocker App) नाम के एक डिजिटल स्टोरेज ऐप में रख सकते हैं बता दें कि यह ऐप केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप, जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक अपनी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स संभालकर रख सकता है

क्या है नियम
इसके लिए जुलाई माह में ही इंडियन रेलवे वे ने सभी जोन के मुख्य कॉमर्शियल अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश ​दिया था कि आधार कार्ड  ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल फॉर्म में भी मान्य होगा रेलवे ने अपने आदेश में बोला था कि अगर कोई यात्री डिजिलॉकर में अपने लॉग इन से आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है तो इसे वैध आईडी प्रुफ माना जाना चाहिए हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ​अगर डिजिलॉकर ऐप में यह अपलोडेड डॉक्युमेंट सेक्शन में है तो इसे वैध आईडी प्रुफ नहीं माना जाएगा आपको यह भी बता दें कि आधार कार्ड का आधिकारिक ऐप mAadhaar के माध्मय से भी आप वैध आधार कार्ड दिखा सकते हैं

रेलवे में यात्रा कि दौरान मान्य हैं ये आईडी प्रुफ

ट्रेन यात्रा के दौरान आप वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र या प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी कार्ड जिसपर ​सीरियल नंबर हो, सरकारी कंपनी या जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड वैध आईडी प्रुफ के तौर पर दिखाया जा सकता है

क्या है डिजिलॉकर ऐप
डिजिलॉकर केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक मोबाइल ऐप है, जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं इसके डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रखने के बाद आपको भौतिक रूप से कोई डॉक्युमेंट्स रखने की आवश्यकता नहीं होगी इसपर हमारे द्वारा अपलोड किया गया डॉक्युमेंट संबंधित विभाग द्वारा वेरिफाई किया जाता है