फादर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की ये फोटो , देख फैसं हुए हैरान

पहली फोटो में अनुष्का अपने पापा के साथ बैठी हैं और दोनों फोटो के लिए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में अनुष्का बीच पर विराट के साथ पोज देते हुए अपने बेबी बंप को गोद में लिए नजर आ रही हैं.

वहीं आखिरी फोटो में विराट और उनके डैड खुशी-खुशी फोटो क्लिक के लिए पोज दे रहे हैं. अनुष्का ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘दो सबसे अनुकरणीय पुरुष जो मुझे मिले हैं. इनसे मुझे भरपूर प्यार और अनुग्रह मिला है. वे एक बेटी के लिए सबसे अच्छा पिता हैं.’

एक बेटी के पिता बनने के बाद विराट कोहली का पहला फादर्स डे (Virat Kohli’s first Father’s Day) है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट इस साल की शुरुआत में वामिका नाम की एक बच्ची के पैरेंट्स बने.

फैंस इंडियन कैप्टन को उनके प्यार की ओर से शुभकामनाओं का वेट कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 प्यारी इमेज शेयर करके अपने पिता और विराट को फादर्स डे 2021 की शुभकामनाएं दे दीं. दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान क्लिक की गई इमेज शेयर की है.