Ankita Murder Case: पीडिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देगी धामी सरकार, किया बड़ा एलान

अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों को आर्थिक सहायता देने को लेकर बड़ा एलान किया है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

 मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है।

एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, केस को मजबूत करेंगे।पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता हत्याकांड में मुआवजे और आर्थिक सहायता देने को लेकर बहुत हंगामा हुआ था अंकिता के अंतिम संस्कार वाले दिन लोग ये कहते नज़र आए की बेटी नहीं बिकी बेटी ने अपनी जान देदी मगर बाप चंद पैसो के लिए बिक गया.