अमेरिका में कोरोना ने मचाया तांडव, एक दिन में हुई इतनी मौते

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार, अमेरिका में अब तक 4,62,135 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक 16,513 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

 

वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो तकरीबन 16 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं, 95,699 लोगों की दुनियाभर में मौत हुई है। इटली में 18279, स्पेन में 15,447 लोगों की जान गई है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। रोजाना एक से दो हजार लोगों की मौत हो रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज अमेरिका में ही मिले हैं।

इसी बीच ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1783 लोगों की जान गई है। इससे पहले अमेरिका में लगातार दूसरे दिन करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी।