अमित शाह ने इस डॉक्टर को भेजा गुजरात, कहा नहीं थम रहा कोरोना वायरस

यहां दोनों सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा करेंगे और डॉक्टर्स को हालात पर काबू पाने को लेकर गाइड भी करेंगे।

 

अमित शाह के निर्देशों के अनुसार दोनो डॉक्टरों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से शुक्रवार शाम को अहमदाबाद भेजा गया। गौरतलब है कि एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बीते दिनों ही कहा था कि भारत में कोरोना वायरस जून-जुलाई में अपने चरम पर होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 390 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। वही, बीते 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है।

देश में फैले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित है। यहां कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार हो चुका है।

गुजरात में अहमदाबाद कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। यहां 300 से ज्यादा लोग अब तक इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

वही, बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है।