Puri: A view of the destruction caused by Cyclone Fani after its landfall, in Puri, Friday, May 3, 2019. (PTI Photo) (PTI5_3_2019_000146B)

कोरोना संकट के बीच आज भारत में आएगा बड़ा तूफ़ान, तबाही के मंजर से पहले यहाँ लोग हुए सचेत…

 देश में बीते एक महीने से मौसम लगातार अपना मिजाज बदला रहा है। कभी बेमौसम बारिश तो कभी धूल भरी आंधी और फिर कभी ओलावृष्टि। ऐसे में मौसम की मार झेल रहे किसानों को कुछ दिन और ऐसे ही बिताने पड़ेंगे।ऐसे में हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

मौसम विभाग की इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पश्चिमी विक्षोभ एवं उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर पूर्वी हवाओं के साथ चक्रवाती हवा चलने के प्रभाव से, अगले 36 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्र के ऊपर किसी-किसी स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है।

Puri: A view of the destruction caused by Cyclone Fani after its landfall, in Puri, Friday, May 3, 2019. (PTI Photo)
(PTI5_3_2019_000146B)

वहीं ये मौसम किसानों के लिए बहुत दर्द लेकर आया है। इस साल रबी फसलों की पूरी कटाई खराब मौसम के बीच हुई है। कटाई के दौरान ही भारी बारिश से गेहूं की तैयार फसल को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। ओलावृष्टि की वजह से सब्जियां खराब हुई हैं और आंधी से आम के उत्पादन पर काफी बुरा असर पड़ा है।