कोरोना संकट के बीच सोने के आयात में 99.9 फीसदी की कमी देखने को मिली…

भारत में सोने को लेकर हमेशा से आकर्षण रहा है। लेकिन इस साल अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले सोने के आयात में 99.9 फीसदी की कमी आई है। भारत में सिर्फ 50 किलोग्राम सोने का ही आयात किया गया है।कीमत के आधार पर फिलहाल देश के खुदरा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,560 रुपये है।

मालूम हो कि भारत विश्व में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है। लेकिन तब भी अप्रैल 2020 में सहज 50 किलो सोना ही इंपोर्ट किया गया। पिछले साल की समान अवधि में 110.18 टन सोने का आयात किया गया था।
जबकि अप्रैल में ज्यादातर शादी में गहने बनवाने और अक्षय तृतीय में खरीदारी के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग ज्यादा होती है।