कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तान में आई ये बड़ी आफत, जान बचाकर भागे लोग , जीवन हुआ अस्त व्यस्त

पाकिस्तान में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Pakistan ) का खतरा अभी नहीं टला है. हालांकि इसका प्रभाव जरूर कम हुआ है. बीते 24 घंटे में पाक में कोरोना से केवल एक मृत्यु हुई है.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,284 है. वहीं बीते 24 घंटे में 319 नए मुद्दे सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं.

एनडीएमए के आंकड़ों से ये पता चलता है कि पाक में बारिश व बाढ़ ( Flood And Rain In Pakistan ) व भूस्खलन के कारण अब तक 1300 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सबसे अधिक 951 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए, जबकि 356 अन्य मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि बारिश व संबंधित दुर्घटनाओं से प्रभावित लोगों तक करीब 410 टन भोजन पहुंचाया गया है. इसके अतिरिक्त 14,985 टेंट, 2,956 कंबल व 2,200 मच्छरदानी भी दिए गए हैं.

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत ( Khyber-Pakhtunkhwa Province ) में सबसे अधिक 43 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि सिंध में 34, बलूचिस्तान में 17, पंजाब में 14, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 11 व पाक के कब्जे वाले कश्मीर ( PoK ) में 15 लोगों की जान गई है.

मरने वालों में सबसे अधिक 59 पुरुष, 13 महिलाएं व 53 बच्चे शामिल हैं. जबकि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक 37 लोग घायल हुए हैं. वहीं बलूचिस्तान में 13, सिंध में 9, पंजाब में 8 व गिलगित-बाल्टिस्तान में 4 घायल हुए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( NDMA ) के मुताबिक, पाक में मानसून प्रारम्भ होने के बाद पिछले ढाई महीनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ व भिन्न-भिन्न घटनाओं में अब तक कम से कम 125 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 71 अन्य लोग घायल हुए हैं.

पाक ( Pakistan ) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ( Torrential Rain ) के बाद बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अब तक इस आपदा से 125 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 71 अन्य लोग घायल हुए हैं.