कोरोना संकट के बीच रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, यूपी-बिहार के यात्री ध्यान दें, वरना हो जायेंगे परेशान

अगर आपने कहीं जाने के लिए टिकट कराया है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर देख लें- 1. 03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 2. 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 3. 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

4. 03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 5. 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 6. 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

7. 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा  8. 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 9. 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

10. 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 11. 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. 12. 05553 भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

रेलवे ने 12 जोड़ी एक्सप्रेस/मेमू/डेमू स्पेशल और भुवनेश्वर और सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि कृपया ध्यान दें! यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 23.05.2021 से अगले आदेश तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल तथा पूमरे से गुजरने वाली 08 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच यात्रियों की कमी के चलते इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 23 मई 2021 यानी आज से कई स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल (cancel train list) कर दिया है.

ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कैंसिल की गई हैं. इन ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल किया गया है. यूपी-बिहार के यात्री इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.