कोरोना संकट के बीच अक्स्मित भारत सरकार ने इस दावा की बढ़ाई मांग, 11.45 करोड़ का दिया ऑर्डर

कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ते जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 11.45 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का अर्जेंट ऑर्डर दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड (HLL) लाइफकेयर के जरिए इस दवा का सीधा भंडारण कर रही है। HLL लाइफकेयर स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित प्रॉडक्ट्स बनाती है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर ने बताया, ‘ हमने 11.45 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन मेडिसन का ऑर्डर दो भारतीय फर्मों को दिया है। पहली कंपनी है आईपीसीए लेबोरेटरीज और दूसरी है कैडिला। हमें 16 मई तक 6.64 करोड़ मेडिसन की पहली खेप मिल जाएगी। कोरोना वायरस क्लिनिकल मैनेजमेंट सरकारी आदेशानुसार इस दवा का इस्तेमाल केवल कुछ ऐलिजबल पर्सन पर ही किया जाता है।’