रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच जेलेंस्की के कार्यालय ने अजीत डोभाल से मांगी मदद, कहा करने को ऐसा…

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात की और शांति सूत्र के लिए भारत का समर्थन मांगा है। यरमक ने कहा कि उन्होंने और डोभाल ने मंगलवार को बात की और ग्लोबल पीस समिट की तैयारियों पर चर्चा की है।

हालांकि, दोनों देशों के बीच हुई बातचीत को लेकर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि यरमक का पीस फॉर्मूला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी भारत के एनएसए के समक्ष इसे उठाया गया है।

यरमक इससे पहले भी कोई मौकों पर डोभाल से बात कर चुके हैं। यरमक ने फरवरी में भी डोभाल को फोन कर यूक्रेनी शांति योजना के लिए भारत का समर्थन मांगा था। इससे पहले दोनों के बीच जनवरी में भी बात हुई थी।

उन्होंने कहा, “हाल की घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यूक्रेनी शांति सूत्र यूक्रेन और पूरी दुनिया के लिए पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। हम इसके लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन तैयार करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हम भारत के भी इसमें भाग लेने की उम्मीद करते हैं।”