कोरोना काल के बीच यूपी में आंधी तूफ़ान ने बरपाया कहर, बिजली गिरने से 36 लोगों की हुई मौत

यूपी में आंधी बारिश  व आकाशीय बिजल ने जमकर कहर बरपाया है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस आंकड़े में समय के साथ इजाफा भी होता जा रहा है। हालांकि आपदा एवं राहत विभाग को जिलों से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ 27 लोगों की मृत्यु हुई है व बाकियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी आई व जमकर बारिश हुई। कुदरत के इस कहर के कारण 36 लोगों की मौत हो गई है। बारिश से सबसे ज्यादा तबाही कासगंज में हुई। यहां बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त बदायूं, सीतापुर व उन्नाव में तीन तीन लोगों की मृत्यु की समाचार है।