अमेरिकी साइंटिस्टों ने किया अलर्ट, कहा 6 सप्‍ताह के भीतर मचेगी तबाही

साइंटिस्टों की मानें तो ये अपने निर्धारित वक्त से इस बार बहुत पहले आ रहा हैं। ऐसा पिछले पांच सालों में कभी नहीं हुआ।

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2020 अटलांटिक तूफान अपने निर्धारित वक्त से 6 सप्ताह से पहले आने वाला है। वैसे अटलांटिक तूफान 1 जून से 30 नवंबर तक चलता है।

लेकिन एनओएए के तूफान अनुसंधान डिपार्टमेंट के मुताबिक, सभी अटलांटिक उष्णकटिबंधीय तूफान और बाकी सारे 97% अललांटिक तूफान जून से नंबर के बीच में आते हैं लेकिन ये तूफान इस बार वक्त से पहले आ रहा हैं ।

हालांकि वैज्ञानिकों ने बताया कि बीते 5 वर्षों में कुछ अन्‍य छोटे तूफान जून से पहले भी आए। कोरोना के संकट के बीच आ रहा ये तूफान भारी तबाही मचाएगा।

कोरोना वायरस संकट के बीच कुदरत के एक और कहर आने वाला हैं। यूएसए साइंटिस्टों ने इसकी चेतावनी दी हैं। दरअसल, ये अलर्ट दूसरे सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफान के बारे में दी है। यूएसए की ओर तेजी से बढ़ रहे अटलांटिक तूफान 6 सप्‍ताह के भीतर तबाही मचाएगा।